कोडरमा, मार्च 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवा पंचायत अंतर्गत पतरूनिया से तीन माह पूर्व गायब नाबालिग को पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के सकरडीह से एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने नवलशाही थाना मे आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने सकरडीह निवासी बबलू तुरी पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। बताया गया है कि नाबालिग 17 नवंबर 2024 से अपने घर से लापता थीं, जिसकी खोजबीन उसके माता पिता द्वारा लगातार की जा रहीं था व इसकी सूचना नवलशाही पुलिस को भी दी गयी थी। परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान पता चला की जमुआ थाना क्षेत्र के सकरडीह निवासी बबलू तुरी नाबालिग को बहला फुसला कर मुंबई लें गया था व आरोपी नाबालिग को लेकर होली पर्व मे सकरडीह स्थित अपने घर आय...