महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रक्तदान करने का जुनून सीखना है तो कमला प्रसाद राव से ले सकते हैं। तीन माह पूरा होते ही वे जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक पहुंच जाते हैं। गेट पर बैठ जाते हैं। बोलते हैं कि बाबू जल्दी से ब्लड निकाल लीजिए। आज ब्लड नहीं निकाला गया तो आत्मा को बहुत तकलीफ होगी। रक्तदान करने में एक दिन कैसे लेट हो गया? यह लेट पूरी जिंदगी सालती रहेगी। इनके इस जुनून से ब्लड बैंक अधिकारी से लेकर एलटी कायल हो गए हैं। ब्लड लेने के बाद उन्हें फ्रूटी या जूस पिलाते हैं। ब्लड कर्मचारियों के काफी अनुनय-विनय के बाद कमला प्रसाद जूस लेते हैं। कमला प्रसाद रक्तदान करने का हाफ सेंचुरी पार कर चुकें है। इस रक्तदानी से प्रेरणा लेकर करीब 150 लोगों ने जन्मदिन, शादी सालगिरह या अन्य मौको पर रक्तदान करना शुरू कर दिया। इनमें से अधिकांश...