हरदोई, जनवरी 20 -- पाली/शाहाबाद। तीन माह पहले शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा कोला के पास गन्ने के खेत में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में छिपाया गया था। हत्या में तीन लोग शामिल थे। इनमें से दो लोगों को जेल भेज दिया गया है। पाली एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि दो नवंबर 2025 को शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा कोला के बाहर गन्ने के खेत में उधरनपुर निवासी गौतम मौर्य उर्फ गबड़ू का शव मिला था। 13 नवंबर को उधरनपुर निवासी राजपाल ने कोतवाली में तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। विवेचना के दौरान दीपक कटियार और अनुज पाल निवासी उधरनपुर को पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 23 अक्टूबर को गौतम उर्फ गबड़ू दीपक कटियार, अनुज पाल और अनीष पाल क...