बदायूं, सितम्बर 2 -- नगर के मोहल्ला अरेला में लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार करायी गयी पुलिया में बरसात के चलते दरार आ गयी हैं। जिससे लोगों को पुलिया और क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। लोगों ने क्षतिग्रस्त होने से पहले पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अरेला में पुलिया लाखों का बजट खर्च इसी वर्ष बनायी गयी थी। पुलिया बनने के दौरान बदायूं दातागंज पुवायां स्टेट हाईवे करीब दो माह बंद रहा था। इस दौरान लोगों को दिक्कत हुयी थी। मई में पुलिया के ऊपर से वाहन निकलना शुरू हुये थे, लेकिन एक बरसात में ही पुलिया पर दरार आ गयी हैं। एक दो स्थान पर बीच में गड्ढा हो गया है। लोगों का कहना है कि पुलिया अगर और क्षतिग्रस्त हुयी तो समस्या बढ़ जाएगी। स्थानीय लोगों ने डीएम से ठेकेदार द्वारा कराये गये निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग ...