प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली मालदा टाउन एक्सप्रेस करीब तीन माह तक निरस्त रहेगी। मंगलवार को लखनऊ रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि शीत सत्र में कोहरा, स्पेशल ट्रेन की आवाजाही के चलते दिल्ली रेलवे कई ट्रेन को निरस्त कर रहा है। पहले चरण में निरस्त ट्रेनों की सूची में जंक्शन से गुजरने वाली मालदा टाउन को निरस्त करने की जानकारी मिली है। मालदा टाउन (अप) 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी, जबकि मालदा टाउन (डाउन) भी 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। निरस्त ट्रेनों की सूची अलग-अलग जंक्शन को भेजी गई है। इससे कोलकाता और दिल्ली रूट के यात्रियों को कुछ दिनों तक परेशानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...