मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे ने व्यवस्था में बदलाव किया है। यह बदलाव एक दिसंबर से फरवरी तक लागू रहेगा। इन तीन माह के दौरान दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि चार जोड़ के फेरे कम कर दिए गए हैं। आगे परिचालन में बड़ा बदलाव संभव है। रेलवे ने मंगलवार को इस बाबत दूसरी सूची जारी की है। इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने जाने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है। इसमें 14112/13 प्रयागराज मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस को 25 फरवरी तक रद्द किया है। जबकि, 15903/04 डिब्रू्गढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 27 फरवरी तक पूर्णत: रद्द कर दिया है। रेलवे ने 11123/24 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस के परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है। यह 11123 ग्व...