मधुबनी, मार्च 11 -- मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि हर माह की समीक्षा बैठक में सभी इंडिकेटरों में अनिवार्य रूप से प्रगति दिखनी चाहिए। तीन माह तक निम्न प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। आवास योजना की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रदान कर लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। आगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर प्रत्येक सप्ताह अचूक रूप से...