बलिया, नवम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। चिलकहर ब्लॉक के बच्छईपुर स्थित वृहद गो आश्रय स्थल के परिसर में 24 लाख की लागत से बने गोबर गैस प्लांट से तीन महीने की जगह तीन साल बाद भी बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में लाखों की लागत से बना प्लांट शोपीस बना हुआ है। जिला पंचायत राज विभाग के जिम्मेदार कार्यदायी संस्था को चेतावनी पत्र भेजकर कागजी कोरम पूर्ति कर रहा है। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलों में निर्मित वृहद गो संरक्षण केंद्रों को गोवर्धन योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय लिया था। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक वृहद गोशालाओं को चिन्हित किया गया था, जिसमें जिले के बच्छईपुर स्थित गो आश्रय स्थल का चयन किया गया था। गोशाला में गोबर गैस प्लांट के लिए जिला पंचायती राज विभाग की ओर से मई 2023 में इसक...