गोड्डा, मई 25 -- पथरगामा। शनिवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में तीन माह के राशन वितरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने की। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार जायसवाल एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी राशन डीलर उपस्थित रहे। बैठक में बीडीओ श्री गौतम ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जून माह में तीन महीने का राशन ( जून, जुलाई, अगस्त) एक साथ वितरित करने का निर्णय लिया गया है जिसे हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और डीलरों को पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जाएगी...