किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज विशाल राज द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशनगंज में आवासित बालक उज्जवल को पटना, बिहार के दम्पति - श्री अमित कुमार एवं श्रीमती ललिता सिंह को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया अंतर्गत पूर्व पालन पोषण देखरेख हेतु दिया गया l बालक दिंनाक 07 मार्च 2025 को प्राप्त हुआ था जिसको 03 माह (लगभग) में ही दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में दे दिया गया l दत्तकग्राही पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं एवं माता एक अधिवक्ता हैं। दोनों हैदराबाद में आवासित हैं और उन्होंने पूर्व में एक बालिका को भी गोद लिया था जो वर्तमान में 10 वर्ष की है। वह भी आज अपने दादा दादी के साथ आई थी। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज से वार्ता करते समय दत्तकग्राही माता-पिता को जिलाधिकारी ने बधाई दी और बच्चे के सुख...