मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी परिसर स्थित मतदान केंद्र पर तीन माह के पुत्र को गोद में लेकर अन्नू कुमारी मतदान करने पहुंची। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना सभी का अधिकार है। इस महापर्व में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इधर, कोइरिया निजामत पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गरीबा 42 को पिंक बूथ बनाया गया था। यहां महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजा मतदान केंद्र देखते ही बन रहा था। एनडीए प्रत्याशी मदन चौधरी, राजद प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, बीएसपी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह और जन सुराज प्रत्याशी रंजना कुमारी ने भी मतदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...