रांची, मार्च 6 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण को लेकर झारखंड राज्य आयोग की नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विधानसभा के अगले सत्र से पहले तीन माह के भीतर अनुसूचित जनजाति के लिए झारखंड राज्य आयोग का गठन कर लिया जाएगा। संविधान की धारा 244 के तहत टीएसी का गठन किया जा चुका है। सदन समाप्ति के पश्चात आयोग के गठन की कार्रवाई शुरू की जाएगी। कल्याण मंत्री गुरुवार को विधानसभा में विधायक राजेश कच्छप के सवाल का जवाब दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...