मेरठ, अगस्त 5 -- लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में नशे में धुत युवक ने अपनी तीन माह की बच्ची को फर्श पर पटककर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। परिवार के लोगों ने आरोपी को बचाने के लिए इसे हादसा बताया। बयान दिया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट के दौरान बच्ची गोद से गिर गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। श्यामनगर में होटल वाली गली निवासी आजाद ने बेटी अमरीन का निकाह करीब तीन साल पहले चमन कॉलोनी निवासी अरमान से किया था। बताया गया है कि अरमान नशे का का आदी है, इसलिए चार माह पूर्व अपने बेटे को लेकर अमरीन मायके आ गई थी। इसी दौरान अमरीन ने बेटी सनाया को जन्म दिया। सनाया तीन माह की थी और दो दिनों से बीमार थी। अमरीन ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाने के लिए अरमान को कॉल किया लेकिन वह नहीं आया। अमरीन सोमवार क...