लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के अमौसी जोन के अंतर्गत काम करने वाले 40 संविदा कर्मचारियों ने तीन महीने का वेतन न मिलने और उन्हें कार्य से हटाए जाने के विरोध में बुधवार को इंद्रलोक हाईडिल कॉलोनी अमौसी जोन मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को संगठन के पदाधिकारियों और मुख्य अभियन्ता (एचआर) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन निजी कंपनी ने अभी तक भुगतान नहीं किया। प्रदर्शन के बाद मुख्य अभियन्ता ने एक बार फिर कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनके वेतन भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...