गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस लूट को पेट्रोल पंप के पूर्व कर्मचारी ने ढाई माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर अपने साथियों के साथ अंजाम दिया। पुलिस ने शातिर पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूटा हुआ पेट्रोल और डीजल भी बरामद कर लिया है। जबकि लुटेरे के दो साथियों की तलाश की जा रही है। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हापुड़ के सलारपुर शरीफाबाद में रहने वाला सुमित कुमार है। सुमित ने हापुड़ के पलवाड़ा में रहने वाले रजत और बुलंदशहर के रहने वाले विकास चौहान के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में सुमित ने बताया है कि उसने अजय बंसल के हवा हवाई रेस्तरां के पास स्थित पेट्रोल प...