गुमला, जून 1 -- भरनो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुजूर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी राशन डीलरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीलरों को जून,जुलाई एवं अगस्त माह का राशन सात जून तक हर हाल में उठाव करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से हटाने का निर्देश भी दिया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों को यह भी निर्देश दिया कि वे केपीएल पोर्टल पर पिछले छह से 12 महीनों तक राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराएं,ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...