देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने आंगनबाड़ी केंद्र से अप्रैल, मई व जून माह का पोषाहार राशन न मिलने पर रोष जताया है। दावा किया कि फोन में राशन वितरण की सूचना प्राप्त हो रही है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है। महासभा की महासचिव गीता बिष्ट ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से छह माह से तीन वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अप्रैल, मई व जून माह का पोषाहार राशन एक दिसंबर तक नहीं मिला। इस साल जुलाई, अगस्त व सितंबर का पोषाहार राशन सितंबर में वितरित किया गया था। लेकिन तीन माह का पोषाहार राशन अभी तक बच्चों व गर्भवती महिलाओं नहीं मिला। उन्होंने बताया कुछ महिलाओं व बच्चों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर राशन वितरण की सूचना मिली है। ...