अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को अवगत कराया है कि माह सितम्बर, 2025 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूं/चावल) तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जुलाई, अगस्त व सितम्बर के सापेक्ष चीनी का वितरण माह सितम्बर में 10 से प्रारम्भ होकर 25 सितम्बर तक सम्पन्न होगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (14 कि.ग्रा. गेहूँ व 21 कि.ग्रा. चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच कि.ग्रा. खाद्यान्न (दो कि.ग्रा. गेहूं व तीन कि.ग्रा. चावल) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर त्रैमास के सापेक्ष तीन कि.ग्रा. चीनी प्रति कार्ड 18...