बोकारो, मई 22 -- चंदनकियारी प्रखंड सभागार में बुधवार को खाद्यन्न वितरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ, जन प्रतिनिधि और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिलथे।बैठक में बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को माह जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का खाद्यन्न एक साथ वितरण किया जाना है। जन वितरण दुकानदार ससमय खाद्यन्न का उठाव करें। डोर स्टेप डिलीवरी दुकान तक ससमय खाद्यन्न दुकान तक पहुंचना सुनिश्चित करें। जून और जुलाई माह का खाद्यन्न दुकादार 31 मई तक उठाव कर ले और डीएसडी हर हाल में दुकान तक पहुँचने का काम करे। लाभुकों को जून और जलाई का खाद्यन्न 1 जून से 15 जून तक हर हाल में वितरण कर दें।वंही अगस्त माह का खाद्यन्न 1 जून से 15 जून तक उठाव कर 16 जून से 30 जून तक वितरण कार्य...