संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । जनपद के खिलाड़ियों और जिम के शौकीनों को तीन माह और इंतजार करना होगा। उसके बाद जिला मुख्यालय स्थित मान्वयर कांशीराम स्पोर्ट़स स्टेडियम में आधुनिक जिम में व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी। नामित कार्यदाई संस्था पीडब्लूडी ने स्टेडियम में चिन्हित जमीन में जिम हाल भवन का निर्माण कार्य भी शुरु करा दिया है। खेल निदेशालय ने उपकरणों के लिए करीब एक करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी है। जिला मुख्यालय होने के बावजूद खिलाड़ियों को व्यायाम करने के लिए आधुनिक जिम की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जिससे यहां के खिलाड़ी और शौकीन चाह कर भी यह सुविधा नहीं पा रहे थे। सितंबर 2024 में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र सिंह तंवर पहुंचे थे। उसी दौरान डीएम ने खिलाड़ियो...