दुमका, नवम्बर 8 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पिपरा पंचायत के पिपरा, भंडारों सहित कई गांवों के कार्डधारियों ने शुक्रवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय पीडीएस डीलर देवीलाल ने तीन माह के राशन वितरण नहीं किया है। जाम के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द अनाज वितरण की मांग की। मौके पर पहुंचे डीलर ने कार्डधारियों से बातचीत कर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इधर सूचना मिलते ही काठीकुंड थाना प्रभारी जाम स्थल पहुंचे। वहां बीडीओ सह एमओ सौरव कुमार से समन्वय बनाते हुए स्थिति को शांत कराया। बीडीओ ने डीलर को सख्त निर्देश दिया कि सभी कार्डधारियों को लंबित अनाज का वितरण अविलंब किया जाए। बीडीओ के निर्देश के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। ...