रुडकी, फरवरी 21 -- बीटीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा परिसर में शुक्रवार शाम को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) के बैनर तले सभी बैंकों की नौ यूनियनों ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी तीन मार्च को संसद के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन भी किए जाने का एलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...