फरीदाबाद, फरवरी 28 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) बाईपास रोड पर जल आपूर्ति पाइपलाइन नंबर-7 के स्थानांतरण का कार्य कर रहा है। इसी कारण तीन मार्च सुबह 9 बजे से 4 मार्च सुबह 9 बजे तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। यह शटडाउन पाइपलाइन के कनेक्शन और शिफ्टिंग कार्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। शुक्रवार को जारी बयान में एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-45, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, लक्कड़पुर गांव और सूरजकुंड में जलापूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पानी का पर्याप्त भंडारण कर लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। एफएमडीए ने कहा कि यह कार्य जरूरी है और इसे तय समय में पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग...