रामपुर, मार्च 3 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश के अधिकारी व कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर तीन मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पार्क में एक विशाल धरना व प्रदर्शन करेंगे। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सचिव कामरेड धनराज ने बताया की रामपुर और चंदौसी से काफी संख्या में बैंककर्मी दिल्ली धरने में भाग ले रहे हैं। कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो हम विवश होकर 24 व 25 मार्च को हड़ताल पर चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...