पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की तारीख बिल्कुल करीब है। फिर भी अपवादों को छोड़ अमूमन गठबंधनों तथा पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के चेहरे साफ नहीं किए जा सके हैं। यहां तक कि कुछ जगहों पर गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर रस्सा- कस्सी की दौड़ भी अभी तक समाप्त नहीं हुई है। बावजूद प्रत्याशी बनने की प्रत्याशा में पार्टी के कार्यकर्ता पटना में समर्थकों के साथ जमे हैं। सबके प्राण इस मामले में अटके हैं। जबकि अमूमन गठबंधन एवं पार्टियों में कथित प्रत्याशी अपना चेहरा विगत तीन महीनों से सोशल मीडिया पर चमका रहे हैं। आचार संहिता लागू होने से पहले पार्टी का झंडा व बैनर लिए पार्टी नेता व नेत्री समर्थकों के साथ गलियों में घूम अपनी ताकत का अहसास कराते वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहे। इतना ही नहीं आला कमानों को खुश करने की ज...