साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। गंगा नदी में आई बाढ़ कम होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार गंगा नदी में आई बाढ़ करीब तीन माह से जमा है और बीते कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर स्थिर सा है। करीब तीन माह से गंगा के तटीय क्षेत्र व दियारा क्षेत्र के लोग बाढ़ की त्रासदी से पुरी तरह तंग और तबाह हो गये हैं। इस बार गंगा नदी की प्रकृति ने सभी को चौंका कर रख दिया है। ऐसा कई सालों के बाद हुआ है की इतने लंबे समय तक बाढ़ थमा हुआ है। यहां पर गंगा नदी का जलस्तर इस साल चौथी बार बढ़ने से लोग परेशान हैं। सैकड़ों एकड़ खेत डूबे हैं तो दियारा में कई घर,गांव-टोला बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिरा रहने से दियारावासियों की जिंदगी ठहर सी गयी है। गुरूवार की सुबह गंगा का जलस्तर 28.20 मी. पर स्थिर है। उधर, गंगा के ऊपरी इलाकों में बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर में जलस्...