अररिया, फरवरी 23 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत स्थित बघुवा टोला के दर्जनों लाभुकों को बीते तीन माह से अनाज नहीं मिलने की बात सामने आ रही है। इस बाबत दर्जनों लाभुकों ने बघुवा टोला में विरोध जताया। लाभुक चांदनी देवी, मीना देवी, देवयंति देवी, विजय ऋषिदेव, निर्मला देवी, सोनिया देवी, आशा देवी, अमेरिका देवी, रीता देवी, गीता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को जनवितरण दुकानदार तीन महीनों से अनाज नहीं दे रहे हैं। जबकि डीलर के द्वारा पॉश मशीन पर थम्स ले लिया जाता है। जब हमलोग अनाज के जाते हैं तो हमलोगों को मारने उठ जाता है कहता है जहां जाना है जाओ। कई लाभुकों ने बताया कि पहले भी 30 किलो के बदले 25 किलो ही अनाज देता था। वहीं लाभुकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम पासवान पहूंची। लाभुकों ने पूर्व ज...