नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली के महाराणा प्रताप बाग इलाके में एक आवारा कुत्ते के आतंक से तंग आकर एक बुजुर्ग दंपत्ति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 70 साल की सुनीता अग्रवाल और उनके पति ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि नगर निगम तुरंत उस कुत्ते को पकड़े और इलाके से हटाए। याचिका में बताया गया है कि यह कुत्ता पिछले तीन महीनों में 6 लोगों को काट चुका है। पीड़ितों में 8 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को बच्चों ने काटा उनमें वैदिक नाम का एक बच्चा भी शामिल था। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। उसकी मां रिद्धि ने बताया कि डर के मारे उनका बेटा पिछले एक महीने से घर से बाहर नहीं निकला है। वहीं सोनम नाम की एक महिला को भी कुत्ते ने स्कूटर चलाते समय पैर में दो जगह काटा थ...