लातेहार, नवम्बर 16 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़-लोध फोल पथ पर स्थित रेगाइ ग्राम के पास बने पुलिया का एप्रोच मात्र तीन महीनों में ही ध्वस्त हो गया है। यह पुलिया पथ निर्माण विभाग द्वारा लगभग 48 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने के कुछ ही समय बाद इसमें दरारें दिखने लगी थीं,लेकिन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की मरम्मत या जांच नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के सहारे सड़क पार करना अब जोखिम भरा हो गया है। एप्रोच धंस जाने के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है, जिससे किसी बड़े दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से पुलिया इतनी जल्दी ...