रुद्रपुर, अगस्त 11 -- शक्तिफार्म। पिछले तीन माह में जीजीआईसी शक्तिफार्म में चोरी की सातवीं घटना सामने आई है। जहां चोर कक्षा-कक्ष में लगे आठ सीलिंग फैन चुरा लिए। प्रधानाचार्य मनीष अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय दो दिन के लिए बंद था। सोमवार को जब विद्यालय खुला तो पता चला कि दो कक्षा-कक्षों में लगे आठ सीलिंग फैन चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह में विद्यालय में सात वीं बार चोरी हुई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से विद्यालय संपत्ति को हानि के साथ छात्रों के शिक्षण कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे छात्रों, कामिकों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...