गंगापार, मार्च 3 -- तीन महीने से विद्यालय से लापता अध्यापक की सूचना विभागीय अधिकारियों को देकर ग्राम प्रधान ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के बनवारीखास ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में 24 दिसंबर को सहायक अध्यापक के पद पर संजय कुमार की नियुक्ति हुई। 30 दिसंबर को संजय कुमार ने प्राथमिक विद्यालय शिवराज पुर में ड्यूटी ज्वाइन की, लेकिन उसके बाद से अभी तक विद्यालय में कभी नहीं आये। ग्राम प्रधान बनवारीखास व प्रधान संघ अध्यक्ष मांडा ब्लॉक राधिका देवी द्विवेदी ने सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष त्रिपाठी व बीईओ मांडा को मामले से अवगत कराकर जांच व जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...