चम्पावत, जून 17 -- चम्पावत। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों का संचालन कर रहे कर्मचारी वेतन के लिए तरस रहे हैं। उन्हें बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। बिना वेतन काम कर रहे कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन ने सीएमओ डॉ.देवेश चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में एनएचएम के कर्मियों के लिए कोई बजट ही अब तक मंजूर नहीं किया गया है। इस वजह से चम्पावत जिले के 178 एनएचकर्मी, 376 आशा वर्कर्स के अलावा पांच डॉक्टरों को अप्रैल से अब तक वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से कर्मियों को रोजमर्रा के पारिवारिक खर्चों के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है। इस संबंध में सभी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग ...