गढ़वा, जुलाई 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सड़की गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार प्रवेश बैठा द्वारा तीन महीने जून, जुलाई व अगस्त महीने के राशन का वितरण अबतक लाभुकों के बीच नहीं किया गया है। वहीं लाभुकों से दो महीने का अंगूठा भी डीलर द्वारा लगवा लिया गया है। उसे लेकर कार्डधारी लाभुकों के बीच असंतोष व्याप्त है। गोदाम प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि प्रवेश बैठा को दो महीने जून व जुलाई महीने का राशन 15 जून से पहले ही भेज दिया गया है। वहीं अगस्त महीने का राशन 4 जुलाई को भेजा गया है। केंद्र सरकार से यह स्पष्ट निर्देश था कि एक ही साथ कार्डधारी लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जाए। उसके बाद भी उक्त डीलर द्वारा अभी तक लाभुकों को राशन नही दिया गया। राशन नहीं मिलने से लाभुकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कार्डधारी लाभुक अवधेश ल...