कन्नौज, अप्रैल 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कस्बा विशुनगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाई गई है। इसके अलावा पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाने के लिए दरवाजों पर टोटियां लगवाई गई हैं। इसके बाद भी गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों को कहना कि पिछले करीब तीन माह से एक बूंद पानी टोटियों से नहीं निकला। ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल के तहत कस्बा विशुनगढ़ में करोड़ों की लागत से जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। इसके साथ ही घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी और हर घर के दरवाजे पर पानी की टोटी का कनेक्शन दिया गया था। ग्रामीणों की माने, तो पिछले करीब तीन माह से पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति व्यवस्...