दरभंगा, अगस्त 3 -- कई वृद्ध लोगों ने कहा कि सालों से सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी, लेकिन तीन महीने पहले अचानक बंद हो गयी। तब से नगर निगम के दर्जनों बुजुर्ग चक्कर लगा रहे हैं। अब पार्षद से पेंशन शुरू कराने की गुहार लगाने की सोच रहे हैं। लोगों ने कहा कि मोहल्ले में कई सड़कों के निर्माण का टेंडर भी हो चुका है। बावजूद इसके निर्माण में हाथ नहीं लगाया गया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि एक अच्छी बारिश हो जाए तो पूरा मोहल्ला बरसाती पानी में डूब जाएगा। कई लोगों ने कहा कि लंबे समय से सुन रहे हैं कि गली का पक्कीकरण होने वाला है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसकी वजह से घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...