श्रावस्ती, जुलाई 11 -- समस्या - मोटर बदल गया फिर भी गांवों तक नहीं पहुंच रहा पानी - टंकी और नलकूप के बीच नहीं है आने जाने का रास्ता गिरंटबाजार,संवाददाता। जमुनहा के देवरनिया में बनी पानी टंकी से लोगों को तीन महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है। इस टंकी से 15 गांवों के करीब 15 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता था। लेकिन तीन महीने से दूषित पानी पीने को विवश हो रहे हैं। देवरनिया पानी टंकी चलाने के लिए दो नलकूप पम्प हाउस बनाए गए हैं। एक पम्प का मोटर खराब होने से पेयजल सप्लाई बंद हो गई थी। इस पर हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इस पर नलकूप का मोटर बदल दिया गया था। इसके बाद भी टंकी से पानी नहीं निकल रहा है। बताया जाता है कि जर्जर बिजली लाइन से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे मोटर नहीं चल पा रहा है और तीन महीने से पानी सप्लाई ब...