रामगढ़, नवम्बर 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ शहर की सैकड़ों महिलाओं को पिछले तीन महीनों से सरकार की महत्वाकांक्षी मैया सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है, जिससे गरीब और लाचार महिलाएं गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं। इस समस्या को लेकर आजसू पार्टी अनुसूचित जाति महासभा के जिलाध्यक्ष उत्तम पासवान और समाजसेवी निरंजन महतो ने शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक लाभुक महिलाओं के खातों में राशि नियमित रूप से आती रही, लेकिन पिछले तीन महीनों से भुगतान बंद हो गया है। इस कारण इन महिलाओं को घर खर्च चलाने में कठिनाई हो रही है और कई परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने का संकट खड़ा हो गया है। महिलाओं ने अपनी समस्या आजसू नेता उत्तम पासवान और निरंजन महतो को बताई, जिसके बाद दोनों न...