गढ़वा, अक्टूबर 14 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कुरकुटा गांव के 30 राशन कार्डधारियों को राशन नहीं मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड स्तरीय आयोजित जनता दरबार में कुरकुटा गांव के 30 राशन कार्डधारियों का आवेदन मिला है। उन्हें जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रवेश राम के द्वारा पिछले तीन माह क्रमश: जुलाई, अगस्त व सितंबर का राशन नहीं दिया गया है। डीलर द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण व प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध संचिका देखने पर ज्ञात हुआ कि डीलर उदय कुमार चौबे अनुज्ञप्ति संख्या 33/93 ग्राम राणाडीह का दुकान 21 अप्रैल को जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रवेश राम के साथ ऑफलाइन में टैग हुआ था। ऑफलाइन में टैग होने के कारण डीलर प्रवेश राम के द्वारा अपने ई-पौस मशी...