बिजनौर, दिसम्बर 20 -- ग्राम पंचायत पहाड़पुर में तैनात सफाईकर्मी तीन महीने से ड्यूटी पर नही आया है। पंचायती राज विभाग द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए नोटिस सही पता न होने के कारण वापस लौट आये। ब्लॉक के अधिकारियों ने कर्मचारियों के निलंबन हेतु रिपोर्ट भेजी है। नहटौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में तैनात सफाई कर्मचारी रमेश विगत 10 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं आया। 17 सितंबर को ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया है कि एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आया है। वही सफाई कर्मचारी रमेश पुत्र तेजपाल सिंह द्वारा अलग-अलग पते से विभाग को मेडिकल और अवकाश बढाने हेतु प्रार्थना पत्र भेजे है। बताया जाता है कि पंचायती विभाग द्वारा नोटिस सफाई कर्मचारी तक नही पहुँचे। बताया जाता है कि सफाई कर्मचारी द्वारा एक शादी को छिपाकर दूसरी शादी करने की शिकायत भी विभ...