गढ़वा, नवम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उतरी पंचायत भवन के पास स्थित चापाकल पिछले तीन महीनों से खराब पड़ा है। उसके कारण स्थानीय लोगों, राहगीरों और विद्यालय के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक चापाकल और कई जलमीनार लंबे समय से खराब हैं लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण दयानंद प्रजापति, मनोज रजक, संजय गुप्ता, उदय साह, हरिहर साह, देवगोविंद राम गोविंद साह, निरंजन साह, अरविंद साह, राजन चंद्रवंशी ने बताया कि इस समस्या को कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया लेकिन हर बार इसे नज़रअंदाज कर दिया गया। स्कूल समय में विद्यार्थियों को पानी की किल्लत के कारण काफी दिक्कतों का सामना कर...