कुशीनगर, जून 11 -- कुशीनगर। निज संवाददाता लाला छपरा गांव के लक्ष्मीगंज बाजार में तीन माह से बंदर के उत्पात से गांव में दहशत बना हुआ है। अब तक बंदर ने तीन दर्जन से अधिक बच्चों व बुजुर्गों को काट कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय कर्मचारी तक बंदर को पकड़वाने की गुहार लगाई है। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला छपरा गांव के लक्ष्मीगंज बाजार में तीन माह से एक बंदर उत्पात मचा रहा है। अभी तक तीन दर्जन से अधिक बच्चों, बुजुर्गों को काट चुका है। इससे परेशान होकर लाला छपरा गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक उत्पाती बंदर को पकड़ा नहीं जा सका है। वन विभाग के कर्मचारी बंदर को पकड़ने के लिए आते हैं मगर बैरंग लौट जाते हैं। बाजार निवासी पंकज पोद्दार, अरविंद अग्रवाल, ...