मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। पुनर्वास केंद्र के संचालन में उदासीनता बरती जा रही है। यहां कुपोषित बच्चे के इलाज व पोषण का एक माह के टारगेट को तीन महीने में भी पूरा नहीं किया जा सकता है। सरकार कुपोषित बच्चे को पोषित करने के लिए जिला में पुनर्वास पोषित केंद्र सदर अस्पताल परिसर में चला रखा है। प्रति महीना चालीसा कुपोषित बच्चे को पोषित करने और इलाज करने का टारगेट दिया गया है। मगर स्थिति यह है कि विभागीय उदासीनता के कारण तीन महीने में इस केंद्र पर यानि अप्रैल से जून तक मात्र 36 कुपोषित बच्चे इस केंद्र पर इलाज और पोषण के लिए लाए गए। इसका खुलासा पटना में विभागीय समीक्षा बैठक में किया गया है। इस कम उपलब्धि को लेकर राज्य सरकार ने नाराजगी जताई और सीएस को निर्देश दिया कि इसकी हर सप्ताह बैठक कर पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था से लेकर भर्त...