पटना, जून 23 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोजना में पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण सोमवार को हो गया। गंगा नदी पर बिहार में यह पहला छह लेन पुल है। 19 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में पहले चरण (4 किलोमीटर) का लोकार्पण हुआ है। सितंबर तक दूसरे और तीसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पटना से बिदुपुर होते हुए उत्तर और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता और बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक राघोपुर की सम्पर्कता सालोंभर नहीं थी। इस पुल के चालू होते ही पटना से राघोपुर की स्थायी सम्पर्कता बहाल हो गई है। मंत्री ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा था, लेकिन वे कार्यक्रम से गायब रहे। स्थानीय विधायक का नदारद रहना यह साबित करता...