प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। सचिव उच्च शिक्षा अमृत त्रिपाठी तीन महीने में दूसरी बार उच्च शिक्षा निदेशालय के निरीक्षण के लिए शनिवार को आ रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के तीन सदस्य शुक्रवार को ही निदेशालय पहुंच गए। सचिव के दौरे को देखते हुए शुक्रवार को शिक्षा निदेशक कार्यालय की साफ-सफाई वगैरह का काम युद्धस्तर पर चलता रहा। यह कमेटी निदेशालय के सुद्दढ़ीकरण/डिजिटाइजेशन, पटल पर सुचारू रूप से कार्य संपादन आदि का जायजा लेगी। इससे पहले सचिव ने 26 और 27 सितंबर को उच्च शिक्षा निदेशालय का निरीक्षण करने के बाद कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। एक पटल पर तीन साल या अधिक समय से जमे कर्मचारियों को हटाने, बायोमीट्रिक हाजिरी, ई-ऑफिस की व्यवस्था पूरी तरह से लागू करने के भी निर्देश दिए थे। शनिवार को निरीक्षण में पूर्व में द...