कन्नौज, जुलाई 17 -- मानीमऊ,संवाददाता। परचून की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने मंगलवार रात नगदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। तीन माह में दूसरी बार इसी दुकान में चोरी हुई है। पुलिस पहली चोरी का खुलासा कर नहीं पायी है कि दूसरी वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती पेश कर दी है। दुकानों में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने करीब चार लाख का माल पार किया है। सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैता पुर गांव में मानीमऊ-ठठिया रोड उमेश दुबे की परचून की दुकान है। जिसमें तीन माह पहले पांच अप्रैल को चोरी ह़ुई थी। जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका। जबकि सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर आयी थी जो पुलिस फुटेज लेकर गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। फिर मंगलवार रात चोरों ने द...