गढ़वा, जनवरी 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस की बैठक आहूत की गई। बैठक में झारसेवा परियोजना, भारतनेट झारनेट और पंचायत में स्थापित प्रज्ञा केंद्रों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया गया कि पिछले तीन महीने में जितने भी सीएससी आईडी क्रिएट किए गए हैं, उनका वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। झारसेवा पोर्टल के माध्यम से निर्गत किए जा रहे प्रमाण पत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। झारखंड परियोजना अंतर्गत पंचायतों में उपलब्ध कराए गए इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान इंटरनेट की स्लो स्पीड पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पीड बढ़ाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए बीएसएनल व जेसीएनएल के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जिन प...