सीवान, अक्टूबर 24 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के 4 अगस्त को आई तेज बारिश के कहर ने पिता और पुत्री के एक साथ हुई मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट जमा नहीं करने से लगभग तीन महीना बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं मिल सका है। आज भी गरीब परिवार आज भी सरकारी मुआवजे के इंतजार में है। सबमिट नहीं करने से मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - मीरगंज मुख्यमार्ग के ज्ञानी मोड से सवाना गांव जाने वाली पक्की सड़क के समीप कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मालिक टोला गांव स्थित रहीम मास्टर के घर के सामने 4 अगस्त को आई तेज हवा और बारिश के कारण एक एस्बेस्टस नुमा मकान की दीवार गिरने से उसमें दबकर पिता और पुत्री की मौत हो गई। मृतक मालिक टोला गांव के स्व बसीर मिया के पुत्र जहरुद्दीन मियां 50 वर्ष और उनकी सात वर्षीय बेटी सानिया खातून थी। ...