फरीदाबाद, अगस्त 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-61 में सिटी बस डिपो बनाने की योजना टेंडर के तीन महीने बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। मौके न चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ और न बिजली सबस्टेशन का। योजना की धीमी रफ्तार के कारण लोगों को सिटी बसों में सफर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। शहर में सिटी फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से अभी 11 रूटों पर 50 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें गुरुग्राम से मना कर चलाई जा रही है। बसों को फिलहाल बल्लभगढ़ बस डिपो में खड़ा किया जा रहा है। लेकिन खराबी होने पर इन्हें गुरुग्राम ही भेजा जाता है।शहर में आये दिन कोई न कोई बस खराब रहती है। हाईवे पर इन बसों को देखा जाता है, ऐसे में सवारियों को बीच रास्ते उतारना पड़ता है।शहर वासियों को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पांच साल पहले सिटी...