शामली, जुलाई 12 -- तीन महीनों की लंबी तलाश और भावनात्मक संघर्ष के बाद एक परिवार को उनका खोया हुआ बेटा साईं उर्फ सुचेंद्र पुनः मिल गया। अपना घर आश्रम शामली द्वारा की गई सराहनीय सेवा और समर्पण ने यह करिश्मा संभव किया है। गत 27 जून 2025 को हरियाणा के समालखा क्षेत्र से ईश्वधवा और बलराज जैन की सूचना पर मानसिक रूप से अस्वस्थ, असहाय और लावारिस स्थिति में एक युवक को रेस्क्यू कर शामली स्थित अपना घर आश्रम में भर्ती कराया गया। युवक शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से बेहद कमजोर स्थिति में था। प्रारंभिक बातचीत में युवक ने अपना नाम साईं बताया और बताया कि वह विशाखापत्तनम का निवासी है। उसके अनुसार, उसके पिता का नाम वेंकट, माता का नाम कल्याणी एवं भाई का नाम तेजल है। उसका निवास फ्लैट नंबर बीई-12, ओकबल अपार्टमेंट, गायत्री लेन, पालम, विशाखापत्तनम है। आश्रम मे...