प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर से जेवरात चोरी की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने तीन महीने बाद चोरी की एफआईआर लिखवाई है। लालगंज खास निवासी राकेशचंद्र तिवारी पुत्र द्वारिका प्रसाद तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने आवास पर गीता प्रेस की पुस्तकों व उससे जुड़े उत्पादों की दुकान संचालित करता है। कोतवाली क्षेत्र के उमापुर निवासी वैभव मिश्र दुकान का सारा कामकाज देखता था। आरोप है कि तीन महीने पहले एक जुलाई को आलमारी का ताला तोड़कर वैभव उसमें रखे हजारों रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। घटना को लेकर की गई काफी छानबीन के बाद पीड़ित ने आठ अक्तूबर को आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...